अब सवाल उठता है की गंगा पर बने स्थानीय परियोजनाओं का क्या औचित्य है. स्थानीय विकास के नाम पर जो मनमानी हरकत की जा रही है उसका एक विश्लेषण प्रस्तुत कर रहा हूँ.
बाँध बनाने के बाद उत्पन्न परिस्थितियां
- जल स्रोतों की कमी
- घरों में दरारें. . (यह क्षेत्र भारत में भूकंप के सबसे अधिक संभावना वाले क्षेत्र है.) इस तरह के घरों में रहने वाले लोगों के लिए जीवन असुरक्षित हो गया है.
- आजीविका और आय का अंत.
- चराई भूमि और जंगलों की कमी है जिस पर पहाडी लोग निर्भर करते हैं.
- प्राकृतिक सौंदर्य का सामान्य विनाश पर्यटन के माध्यम से आजीविका का अंत,भूस्खलन
- स्थानीय संस्कृति का अंत जो गंगा के आसपास केंद्रित है. टिहरी में भिलंगना नदी को लगभग ख़त्म कर दिया गया है. इसका कारण भागीरथी और भिलंगना के संगम पर बना विशालकाय बाँध है.इस तरह गंगा को अब विषैला बना दिया गया है.गंगा कभी शुद्ध गुणों के लिए प्रसिद्ध थी
- परंपरागत रूप से यह एक ज्ञात तथ्य यह है कि गंगा जल में कभी कीड़े नही पड़ते वैज्ञानिक अध्ययनों से इस तथ्य की पुष्टि होती है.उसमे अब कीड़े ही कीड़े दीखते है.
दूसरी नदियों के भी बुरे हाल है यमुना पर कब्ज़ा करके शहर का फैलाव किया जा रहा है गोमती के अन्दर कूड़ा भर कर वह मकान तक निर्मित कर लिए गए. शिप्रा चम्बल के भी यही हाल है पहाड़ों पर के घने वन काट डाले गए है और वहा रिसोर्ट बना दिए गए.
गंगा का भावात्मक पक्ष :
कृष्ण वाणी है, "जल स्रोतों में मैं गंगा हूँ."
स्वामी विवेकानंद ने कहा - 'हिन्दू धर्म का गठन गीता और गंगा' ..
मौत के समय से एक अरब लोगों को अपने होंठों पर उसके पानी की बूंद लालसा.
विदेशी भूमि से भी लोग उसके प्रवाह में अपनी राख तितर बितर और खुद को धन्य मानते हैं.
ऐसी गंगा मरने के कगार पर पहुच गयी है और औद्योगिक विकास की कोई नयी गंगा बह रही है
No comments:
Post a Comment