Friday 6 December 2013

परमात्मा का सत्य !


अव्यक्तं व्यक्तिमापन्नं मन्यन्ते मामबुद्धयः। 
परं भावमजानन्तो ममाव्ययमनुत्तमम्।।

बुद्धिहीन मनुष्य मुझको ठीक से न जानने के कारण सोचते हैं कि मैं (भगवान श्रीकृष्ण) पहले निराकार था तथा अब मैंने इस स्वरुप को धारण किया है।  वे अपने अल्पज्ञान के कारण मेरी अविनाशी तथा सर्वोच्च प्रकृति को नहीं जान पाते। 

My eternal superexcellent nature, form, qualities, activities, pastimes, and associated paraphernalia are all transcendental to illusion. But unintelligent men, unable to know this reality, think of Me thus: 'Oh, the supra-mundane, formless impersonal Brahman has recently accepted birth in an illusory form in Vasudeva's chamber.' 

No comments:

Post a Comment