Sunday 22 December 2013

आत्मसाक्षात्कार ........भाग २


ब्रह्मभूतः प्रसन्नात्मा न शोचति न काङ्क्षति। 
समः सर्वेषु भूतेषु मद्भक्तिं लभते पराम् ।।

इस प्रकार जो दिव्य पद पर स्थित है , वह तुरंत परब्रह्म का अनुभव करता है तथा पूर्णतया प्रसन्न हो जाता है।  वह न तो कभी शोक करता है , न किसी वस्तु की कामना करता है।  वह प्रत्येक जीव पर समभाव रखता है।  उस अवस्था में वह मेरी शुद्ध भक्ति को प्राप्त करता है।  

The spotlessly purehearted and self-satisfied soul who has attained to his conscious divine nature neither grieves nor craves for anything. Seeing all beings equally (in the conception of My supreme energy), he gradually achieves supreme devotion (premabhakti) unto Me.

No comments:

Post a Comment