Sunday 8 December 2013

परम गति को प्राप्ति ....... भाग 2


वेदेषु यज्ञेषु तपःसु चैव दानेषु यत्पुण्यफलं प्रदिष्टम्। 
अत्येति तत्सर्वमिदं विदित्वा योगी परं स्थानमुपैति चड्यम।।

जो व्यक्ति भक्तिमार्ग स्वीकार करता है , वह वेदाध्ययन , तपस्या , दान , दार्शनिक तथा सकाम कर्म से प्राप्त होने वाले फलों से =वंचित नहीं होता।  वह मात्र भक्ति संपन्न  केरके इन  समस्त फलों  प्राप्ति करता है तथा अंत में परम नित्यधाम को प्राप्त होता है। 

Whatever the meritorious rewards indicated in the Vedic scriptures by ritualistic scarifies, rigorous asceticism or by philanthropic charity; one perfected in the science of uniting the individual consciousness with the Ultimate Consciousness transcends them all and archives the supreme, primordial abode.

No comments:

Post a Comment