Wednesday 25 December 2013

गुरु के पास जाकर सत्य को जानने का प्रयास करो


तद्विद्दी प्रणिपातेन परिप्रश्नेन सेवया। 
उपदेक्ष्यन्ति ते ज्ञानं ज्ञानिनस्तत्त्वदर्शिनः।।

तुम गुरु के पास जाकर सत्य को जानने का प्रयास करो।  उनसे विनीत होकर जिज्ञासा करो तथा उनकी सेवा करो।  स्वरूपसिद्ध व्यक्ति तुम्हें ज्ञान प्रदान कर सकते हैं , क्योंकि उन्होंने सत्य का दर्शन किया है। 

You will be able to attain all this knowledge by satisfying the enlightened spiritual master with prostrate obeisances, relevant inquiry, and sincere service. Great souls who are most expert in scriptural knowledge and endowed with direct realization of the Supreme Absolute Truth will teach you that divine knowledge. 

No comments:

Post a Comment