Thursday 14 November 2013

आत्मा का रहस्य .... भाग ४


आश्चर्यवतपश्यति कश्चिदेनमाश्चर्यवद्वदति तथैव चान्यः। 
आश्चर्यवच्चैनमन्यः शृणोति श्रुत्वाप्येनं वेद न चैव कश्चित्।।

कोई आत्मा को आश्चर्य से देखता है , कोई इसे आश्चर्य की तरह बताता है तथा कोई इसे आश्चर्य की तरह सुनता है , किन्तु कोई - कोई इसके विषय में सुनकर भी कुछ नहीं समझ पाते। 

Some see the soul as amazing and others describe the soul as amazing; similarly others also hear of soul as amazing and some even after having heard still have no knowledge of it.

No comments:

Post a Comment